उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र की एक राशन की दुकान को अनियमितता के आरोप में निरस्त कर दिया है। पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी ने बताया कि देनुआ ग्राम पंचायत के कोटेदार धर्मराज यादव पर कार्डधारकों की ओर से दिसम्बर 2021 में प्रार्थना पत्र देकर अनियमितता का आरोप लगाया था,जिसकी जांच एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक से करायी तो मामला सही पाया गया था। परिणामस्वरूप एसडीएम की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगते हुए दुकान निलंबित कर दिया था। कोटेदार की ओर से स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर पुनः जांच की गई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता बरती गई है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.