उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)मानिकपुर, चित्रकूट। मानिकपुर उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को कस्बे में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रथम चरण में शिवनगर मोहल्ले की नालियों से कचरा बाहर निकालकर डी.डी.टी. पाउडर का छिड़काव किया गया।
प्रशासन के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने कस्बे में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व नगर क्षेत्र की सभी नालियां साफ हो जानी चाहिए ताकि बारिश के दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही नालियों के अंदर से निकला मलबा भी नगर पंचायत के सफाई कर्मी उचित स्थान पर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। गंदगी रहने के कारण लोगों में बीमारियां फैलती है। जिससे लोगों के धन और समय के साथ स्वास्थ्य भी चैपट होता है। ऐसे में स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.