*अवैध शराब 1041 गत्ते (49968 शीशी) बरामद (कीमत पचास लाख रुपये) 01 अभियुक्त गिरफ्तार।*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में श्री भानु प्रताप सिंह, उ0नि0 चौकी प्रभारी डिडई व पंकज पाण्डेय, उप-निरीक्षक एस0ओ0जी0 प्रभारी सिद्धार्थनगर मय टीम के साथ मुखिबर द्वारा प्राप्त सूचना पर 01 ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर हरियाणा से बिहार जाते समय लोहरौली चौराहा, डिड़ई से अभियुक्त नरेन्द्र सिंह पुत्र रोहतास सिंह ग्राम सघन मछरिया थाना असमौली जनपद संभल उ0प्र0 को 1041 गत्ते ( 49968 शीशी ) अवैध शराब मय ट्रक (UP 51 N 5551) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली बांसी में मु0अ0सं0-20/2020 धारा- 420,467,468,471, भादवि0 व 60,63,72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

नरेन्द्र सिंह पुत्र रोहतास सिंह ग्राम सघन मछरिया थाना असमौली जनपद संभल उ0प्र0 ।

*बरामदगी विवरणः-*

1- 1041 गत्ता ( 49968 शीशी ) अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 50 लाख रुपया) ।
2- एक अदद ट्रक संख्या- UP 51 N 5551

*उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-*

1- भानु प्रताप सिंह उ0नि0 चौकी प्रभारी डिड़ई थाना/कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- पंकज पाण्डेय उप-निरीक्षक एस0ओ0जी0 प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- मुख्य आरक्षी राजकिशोर थाना/कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी विनोद यादव यादव थाना/कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी आशुतोष सिंह थाना/कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी जयहिन्द थाना/कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी अवनीश सिंह स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- आरक्षी अखिलेश यादव स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी पवन तिवारी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*