उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
मुख्यमंन्त्री जनसुनवायी व 1076पर अधिकांश मामलो में बैठे-बैठे फर्जी बगैर जाँच पड़ताल के ही रिपोर्ट लगाकर निस्तारित दिखा दी जाती है। ताजा मामला मछलीशहर थाने से जुडा हुआ है। पीडित द्वारा एक शिकायत जनसुनवायी पोर्टल पर की गयी । हद तो तब हो गयी। जब जन सुनवायी पोर्टल से फीडबैक लेने के लिऐ फोन कर कहा गया कि आप के समस्या का निस्तारण हो गया है। आप संन्तुष्ट है। या नही। जबकि मामले में जान न से मारने की धमकी व अपहरण की शिकायत की गयी । रिपोर्ट एकदम फर्जी शौचालय का वो भी दूसरे का। लगाकर निस्तारित कर दिया गया। जबकि रिपोर्ट के साथ डेट को पुनः काटकर बनाया गया है। इस प्रकार जो भी अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्वायी की जाय।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.