सड़क पर आए दिन रहता है अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली- / नसीराबाद नगर पंचायत में जायस सलोन एवं गांधी नगर से छतोह मार्ग पर स्थित चौराहे पर सड़क तक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को हटाने के लिए नोटिस जारी की गई है ।
मऊ तिराहे से लेकर अस्पताल रोड तक सड़को तक दुकानें सजी है /जिसके कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,/ लेकिन दुकानदारों अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं/
अब देखना ये है/ की प्रशासन बिना किसी दबाव के सब के ऊपर एक समान कार्यवाही करता है/ या पहले की तरह ही सिर्फ कुछ दुकानों तक ही सीमित रहेगा।
अभी हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को दूर करने और पब्लिक को जाम से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को सीधे आदेश दिए है,/अब देखना है/ की अधिकारी कैसे उस आदेश को लागू करते है।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट।