नसीराबाद क्षेत्र में सुहागिनों ने की वट वृक्ष की पूजा।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि ) नसीराबाद रायबरेली -/ मांग का सिंदूर बना रहे तथा पति के सभी कष्ट दूर हो इस मनोकामना के साथ महिलाओं ने वट सावित्री अमावस्या का व्रत रखा। सुहागिनों ने सुबह से व्रत शुरू किया तथा पति की दीर्घायु के लिए वट वृक्ष की पूजा की। इस दौरान सुहागिनों ने पकवान, फल, फूल तथा सुहाग से जुड़ी चीजें वट वृक्ष पर चढ़ाकर उसकी विधिवत पूजा -अर्चना की। सोमवार को सुबह से ही शहर व गांवों मैं वट वृक्ष के नीचे सुहागिनों की भीड़ देखी गई। वट वृक्ष की पूजा और पति के दीर्घायु की कामना क पीछे एक पौराणिक कथानक मिलता है// सास को दिया गया बयाना। सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा करने के बाद अपनी सास के चरण स्पर्श कर उन्हें चने पर रुपए रख बयाना दिया। सास ने भी बहू को आशीर्वाद दिया।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट।