उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) मोढ़– सुरियावां विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बरमोहनी मै हुए उपचुनाव में राजपति सरोज को निर्वाचित होने के बाद ग्राम सभा के अतिरिक्त अन्य लोग भी उनके यहां पहुंचकर बधाई देने लगे, जिससे उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लग गया, राजपति सरोज ने बताया कि 2015 के चुनाव में पूर्व प्रधान स्वर्गीय देवी प्रसाद से मात्र 28 वोटों से हार मिली थी, संयोग ही था कि देवी प्रसाद का निधन बीच में ही हो जाने से पुनः उक्त ग्राम सभा मैं चुनाव कराया गया। जिसमें पूर्व प्रधान की पत्नी शांति देवी पुनः चुनाव मैदान में उतारी गई। जो दूसरे नंबर पर रही ,और राजपति सरोज 25 वोटों से जीत हासिल की। उक्त जीत से तरह-तरह की चर्चाएं होती रही ,बताया जा है कि उक्त ग्राम सभा के चुनाव 2015 में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें देवी प्रसाद गौतम ने राजपति सरोज से 28 वोटों से जीत हासिल की थी, परंतु इस बार राजपति को 295 मत तथा पूर्व प्रधान की पत्नी शांति देवी को 270मत प्राप्त हुए। जिससे राजपति सरोज 25 मतों से विजई घोषित किए गए। घोषित होने के बाद उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा ।
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.