उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एवं कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा बीती 20 मई को जिला मुख्यालय के काली देवी चैराहा स्थित सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अंतर्राज्यीय चोरों को 11 लाख 82 हजार 200 रुपये, चोरी की गयी तिजोरी व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती 20 मई कोतवाली कर्वी में सुनील कुमार सुहाने पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी पुरानी बाजार कर्वी ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की शटर तोड़कर दुकान में रखी तिजोरी चोरी कर ली है। जिसमे करीब 25 किलो चांदी व सोने के जेवरात थे। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा घटना के खुलासे व घटना में प्रयुक्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं एसओजी/सर्विलांस प्रभारी को निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में स्वाट टीम प्रभारी एवं कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा बीते बुधवार को इमामगंज बाजार के पास थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से चोरी की घटना में संलिप्त तीन अंतर्राज्यीय चोरों राज सिंह पुत्र स्व जगतार सिंह निवासी नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड हालपता अशोकनगर थाना अशोकनगर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल, भँडी उर्फ राजू रायसिक्ख पुत्र स्व सुर्जन सिंह व जरनेल पुत्र स्व गुरुदयाल सिंह निवासी गोविंदनगर कॉलोनी जांच झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी राज सिंह ने बताया कि सर्राफा दुकान में की गई चोरी में इनके अलावा राज का बड़ा भाई यशवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी बनौसी थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड व ममेरा भाई जसविंदर सिंह उर्फ बिटटू पुत्र स्व दयाल सिंह निवासी गोविंदनगर कॉलोनी ग्राम झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली भी शामिल थे। बताया कि चोरी के बाद तिजोरी को कर्वी से सतना जाने वाली सड़क से करीब 25 किमी सतना की ओर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल में ले जाकर उसे तोड़कर उसमे रखा हुआ लगभग 25 किलोग्राम चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात को बैग में भरकर व तिजोरी को वही जंगल मे छोड़कर अपने घर उत्तराखंड चले गए थे। चोरी में मिले जेवरात को राज के भाई यशवंत सिंह व बिटटू ले गए थे तथा राज को आठ लाख रूपये, भंडी उर्फ राजूराय व जनरेल को दो-दो लाख रूपये मिले थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कर्वी सतना सड़क पर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल से चोरी की गयी तिजोरी को बरामद किया। माल बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मामलों में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस टीम में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम पी त्रिपाठी, आरक्षी राजबहादुर सिंह, आरक्षी रईश खान, आदित्य कुमार, शरद कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार सिंह, आशीष कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी शिवम गुप्ता व गोलू भार्गव शामिल रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.