गरीब और मेधावी छात्रों की मदद के लिए पहले पिता अब बेटा बने मसीहा 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।माध्यमिक विभाग के लिए सर्वेश तिवारी का नाम बेशक आम है।लेकिन गरीब व मेधावी छात्रों के लिए असाधारण।पेशे से शिक्षक सर्वेश तिवारी मसीहा से कम नहीं हैं। फीस की कमी हो या फिर किताब या ड्रेस की जरूरत,वह जेब से पैसे खर्च करने में जरा भी नहीं हिचकते हैं। इस नेक काम में न तो वह जाति-धर्म देखते हैं और न ही अपना और पराया।पी रोड स्थित हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सर्वेश तिवारी मूल रूप से जालौन जिले के माधौगढ़ से है,वर्तमान में विनोबा नगर,जूही डिपो में रहते है । वे हर साल कई निर्धन छात्रों की ड्रेस, किताब आदि के लिए आर्थिक मदद करते हैं।

पिता से मिली प्रेरणा

सर्वेश तिवारी बताते हैं कि उन्हें अपने पिता स्वर्गीय श्री विद्याधर तिवारी से कई बातें प्रेरणा स्वरूप मिली।पिताजी शिक्षा विभाग में अधिकारी थे।जी आई सी के प्रधानाचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर रहते हुए उन्होंने कर्तव्य और ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।निर्धन एवं मेधावी बच्चों की सहायता करना,उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने का अदर्शमयी गुण पिताजी से ही मिला।अति पिछड़े बुंदेलखंड से निकलकर पढ़ाई के प्रति अदम्य ललक ने ही उन्हें उच्च पद पर पहुंचाया।सर्वेश तिवारी बताते हैं कि उनके पिता गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद किया करते थे। कुछ बच्चों को वह घर पर भी बुलाकर पढ़ाया करते थे। उनकी मदद से कई गरीब बच्चे आज पढ़-लिखकर बड़े पदों पर हैं।

जेब से पैसे देकर भरवाए मैट्रिक और इंटर के फॉर्म

जरूरतमंद और गरीब बच्चों की मदद करना सर्वेश तिवारी की आदत में शुमार है।लड़कियों की शिक्षा में अभी भी जागरूकता नही है।आर्थिक कारणों से और महंगी पढ़ाई होने के कारण उनके माता-पिता बच्चियों को स्कूल भेजने में असमर्थ हो जाते है। शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां पीछे न रहें इसके लिए सर्वेश तिवारी आगे बढ़कर हाईस्कूल और इंटर के फॉर्म अपने पास से देकर उनमें शिक्षा की लौ जगाते हैं

खेल एवं स्काउटिंग के द्वारा चला रहे है अभियान

सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव और भारत स्काउट और गाइड कानपुर के सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में हमेशा तत्पर रहते हैं।क्रिकेट खिलाड़ी होने के बाद भी उन्होंने अन्य खेलों को बढ़ावा दिया।वर्ष 2015 में कानपुर स्कूल ओलंपिक के अंतर्गत कानपुर नगर के 3300 बच्चों को लेकर 10 खेलों का आयोजन कराया था। खो – खो,हॉकी के प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट भी कराए गए।अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट से यू पी के बालक और बालिकाओं को उचित प्लेटफार्म देने के कार्य में अनवरत लगे हुए है।ये सारी प्रतियोगियों पूर्णतः निःशुल्क होती है।स्काउटिंग में बच्चों को प्रशिक्षण देना,उन्हें अन्य गतिविधियों में भेजना उनकी ड्रेस आदि का खर्चा सर्वेश तिवारी स्वयं उठाते है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर