उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में के. के. मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर तथा उनकी टीम द्वारा 25000/- रुपये के इनामी मफरुर अपराधी झुलुरुवा उर्फ सुकुरवा कोल पुत्र कृष्णा कोल उर्फ गणेशा कोल निवासी जिगनवाह थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट हाल मुकाम शेखापुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को शेखापुर से गिरफ्तार किया गया । यह अभियुक्त 31 वर्ष पहले थाना मानिकपुर क्षेत्र में हुई डकैती में सम्मिलित था तथा यह अभियुक्त वर्ष 2012 में न्यायालय द्वारा मफरूर घोषित किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.