मानिकपुर पुलिस ने 06 जुआरियो को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 दीपक कुमार तथा उनकी टीम द्वारा भैरमपुरवा तालाब के पास से अभियुक्त (1) शिवसागर कोल पुत्र गया प्रसाद कोल (2) राजकुमार कोल पुत्र मुन्ना कोल निवासीगण भैरमपुरवा थाना मानिकपुर (3) कैलाश पुत्र चुनबाद (4) राधेश्याम कोल पुत्र चुन्नीलाल कोल निवासीगण उमरी थाना मानिकपुर (5) सुशील पाठक पुत्र स्व शिवशरण निवासी वाल्मीकि नगर पश्चिम कस्बा व थाना मानिकपुर (6) रविशंकर पुत्र राममिलन निवासी शिवनगर कस्बा व थाना मनिकपुर को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़- 2920/रुपये,जामातलाशी से -660/ रुपये तथा 52-अदद ताश के पत्ते बरामद हुए। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट