आशीष पाठक के विदाई गीत से आंखे नम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। नगर की एक होटल में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला का विदाई समारोह हुआ। विदाई समारोह में लोक गीत एवं भजन गायक आशीष पाठक ने ‘ममता की धार पीने द्वार चला आया मां.., विदा क्या करें हम ये नयन रो रहा है, हृदय रो रहा है आपके गमन’ से अलावा एक से बढ़कर एक गीत सुनाया तो उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। संचालन राजीव सिंह ने किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने भी विदाई गीत प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी मनीष वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर