शराब की दुकान से लूट में छात्रनेता सहित पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने षुक्रवार को सोईथा मजार के पास आबकारी दुकान के सेल्समैन के साथ हुई मारपीट व लूट की घटना का अनावरण करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का कुल 64400 रुपया, दो कट्टा व कारतूस घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोईथा मजार के पास आबकारी दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट करने वाले अभियुक्त अंकुश चौहान पुत्र राम लाल चौहान निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूँ, जनपद ,. धीरज यादव पुत्र सियाराम यादव ग्राम परियांव कुड़वा थाना लाईन बाजार , विपिन यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूँ , विजय प्रकाश यादव उर्फ बग्गड़ पुत्र धर्मराज यादव निवासी परियावां थाना लाईन बाजार तथा पीयूष यादव पुत्र राम बहाल यादव निवासी रारी परियावां निवासी लाईन बाजार को सिद्धनाथ बाग सराय कालीदास के पास से तब गिरफ्तार किया गया जब वे वहाँ पर लूटे गये रूपयो का बटवारा कर रहे थे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर