भूमि के साथ-साथ नदियों में भी चलाया जा रहा सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा प्रत्येक रविवार को परिक्रमा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार भी भगवान कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य परिक्रमा मार्ग निवासी व श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है तथा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। बताया कि कामदगिरि स्वच्छता समिति की तरफ से मंदाकिनी महा सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें मत्स्यगजेंद्र नाथ पर्णकुटी के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी सहित देवराज निषाद, सुनील निषाद, रघुवीर निषाद व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, गया प्रसाद द्विवेदी, राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, जानकी प्रसाद कुशवाहा, विनोद आदि ने सहयोग किया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट