लाइसेंसी रायफल के साथ जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)राजापुर, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में टॉप-10/जिलाबदर, गैंगेस्टर/हिस्ट्रीसीटर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में राजापुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा टॉप-10 जिलाबदर अपराधी शब्बीर अहमद को लाइसेंसी रायफल व जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश तिवारी एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक सूबेदार बिन्द, आरक्षी कामता सिंह व अंकित सचान द्वारा मुखबिर की सूचना पर टॉप-10/जिलाबदर अपराधी शब्बीर अहमद पुत्र फजल अहमद निवासी बहनन का पुरवा मजरा सुरवल थाना राजापुर लाइसेंसी रायफल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिलाधिकारी के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना राजापुर यूपी गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस के अनुसार यह अपराधी थाना राजापुर का टॉप-10 अपराधी है। इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैै। आरोपी के कब्जे से प्राप्त लाइसेंसी रायफल के लाईसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजा जा रही है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट