उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: प्रदेश सरकार के अभियान बचपन बचाओ के तहत पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को हाईवे किनारे के ढाबों-होटलों के अलावा कारखानों आदि में चेकिंग की। कर्वी से लेकर बरगढ़ तक चलाए गए अभियान में लगभग दो दर्जन ढाबों और दुकानों में चेकिंग की गई। आठ दुकानों में बच्चे काम करते पाए जाने पर इनको नोटिस दी गई।
पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक कुमार सिंह के साथ मुख्य आरक्षी शकील अहमद, आरक्षी रचना यादव व रूबी गौतम शामिल रहीं। इसके अलावा बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी व मऊ ध्मानिकपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने चेकिंग की। दुकानदारों, ढाबा संचालकों आदि को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों को काम पर न रखें। टीम के साथ असंगठित कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष रंजीत सिमौन भी रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मऊ में आठ जगहों पर बच्चे काम करते मिले। इस पर इन दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.