अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने चार आरोपियों को 30 लीटर कच्ची शराब व 46 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

जिसमें थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार तथा उनकी टीम आरक्षी शुभम द्विवेदी व अमित सिंह द्वारा आरोपी सुशील कोल पुत्र राजू कोल निवासी रमपुरवा थाना मझगवां जिला सतना मध्य प्रदेश को 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ, थाना भरतकूप के उपनिरीक्षक इमरान खान तथा उनके हमराही महेन्द्र कुमार द्वारा आरोपी कमलेश कुमार पुत्र शिवचरन शुक्ला निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप को 24 क्वॉर्टर देशी शराब के साथ, थाना राजापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश तिवारी तथा उनके हमराही आरक्षी शिभम त्रिपाठी टीम द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पुत्र धर्मपाल निवासी कारखाना मुहल्ला राजापुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा उपनिरीक्षक राजेश चैरसिया व उनके हमराही आरक्षी धीरेन्द्र यादव द्वारा आरोपी रामसूरत रैदास पुत्र स्व शीतला प्रसाद निवासी कुसियापुरवा थाना राजापुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में इन सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट