उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सामेवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक दीपक कुमार से कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियों कम है, उसमें प्रगति कराएं। शासकीय योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति बहुत कम है, इसमें प्रगति कराएं। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि आरसी का मिलान करके जो तीन नवंबर 2020 के पहले की पुरानी आरसी है, उन्हें नए पोर्टल पर फीड करा दें ताकि वसूली में प्रगति हो सके। एक जनपद एक उत्पाद में जो स्वीकृत होने के बाद भी आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका निस्तारण कराएं ताकि लोग रोजगार से जुड़ सकें। सभी बैंकों से कहा कि वित्तीय समावेशन में नीति आयोग के जो मुख्य बिंदु है, उन पर भी प्रगति कराएं। किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को जानकारी दें कि वह अपना फसल बीमा करा कर लाभ अवश्य लें। कहा कि सभी बैंक को विभिन्न योजनाओं के लिए जो लक्ष्य दिया गया है, उसी के अनुसार प्रगति कराएं। पशु पालकों, दुग्ध उत्पादकों एवं मत्स्य पलकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाए। इसमें जितने आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका संबंधित बैंक तत्काल निस्तारित कराएं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें स्वयं सहायता समूह के जो आवेदन पत्र लंबित हैं, उनकी भी ग्रेडिंग कराएं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बैंकों पर जो आवेदन पत्र जमा है, उनका भी वितरण कराएं। नाबार्ड की जो योजनाएं संचालित उनपर भी प्रगति कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकतर शासन की विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र लंबित है, उनका निस्तारण कराएं। जनपद में भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मुहैया कराएं ताकि लोग रोजगार से जुड़कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि बाल गोविंद यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, उप आयुक्त उद्योग एस के केसरवानी, निदेशक आरसेटी तुलसीराम सहित संबंधित अधिकारी तथा बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.