उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। शोभा सिंह का पुरवा के बाशिंदों ने सोमवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह से मिलकर एक व्यक्ति पर आनेजाने के मार्ग को बाधित करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि यह व्यक्ति जमीन बेचने के बाद अब वहां से मार्ग नहीं दे रहा है। एसडीएम ने लेखपाल को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर समस्या का समाधान करें।
हाल ही में नगरपालिका में शामिल शोभा सिंह का पुरवा के बाशिंदों ने समाजसेवी शंकर यादव की अगुवाई में सोमवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह से मिलकर दिक्कत बताई। उर्मिला देवी, श्यामा देवी, राजकुमारी, किशनतनु आदि ने बताया कि उन लोगों ने एक महिला से 2014 में जमीन खरीदी थी। अब उन लोगों ने वहां घर बना लिए हैं। इनका आरोप है कि बैनामे में पांच फीट का रास्ता दिया है पर अब भूस्वामी के सह खातेदार ने यह रास्ता देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में उन लोगों को आनेजाने में दिक्कत हो रही है। आरोपी इसका विरोध करने पर धमकाता है। मुहल्ले के बाशिंदों ने एसडीएम से मामले का संज्ञान लेने और रास्ता दिए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी ने मुहल्ले के लोगों को आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने राजस्व कर्मियों को पुलिस के साथ मौके पर जाकर समाधान के निर्देश भी दिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.