गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में एसओजी/सर्विलांस एवं पहाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बीती दो जून को हुई हत्या के दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती दो जून को रमाशंकर पुत्र बैजनाथ निवासी दरसेडा ने थाना पहाड़ी में सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने उसके भाई गौरीशंकर द्विवेदी को फोन करके बोर पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सम्बंध में थाना पहाड़ी में सुरेश द्विवेदी पुत्र राजकुमार सहित पांच नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना पहाड़ी पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सोमवार को क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, एसओजी/सर्विलांस टीम प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कुचारम से नामजद आरोपी निर्मल मिश्रा पुत्र कृष्णावतार उर्फ वैकल मिश्रा निवासी ग्राम दरसेडा थाना पहाड़ी व विवेचना से प्रकाश में आए आरोपी मुन्ना केटव पुत्र धर्मपाल निवासी भिटरिया थाना मऊ को आलाकत्ल तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी निर्मल मिश्रा ने बताया कि उसकी मृतक गौरीशंकर से मुकदमें बाजी होने के कारण अंदरुनी रंजिश थी तथा गौरीशंकर की हत्या के लिए मुन्ना केवट पुत्र धर्मपाल व उसके भतीजे देवीलाल पुत्र बच्चन केवट निवासीगण भिटरिया थाना मऊ को सुपारी दिया था। अवैध तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपी मुन्ना केवट के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी मुन्ना केवट के विरुद्ध जनपद के थानों में लगभग दो दर्जन मामले पंजीकृत है तथा निर्मल मिश्रा के विरुद्ध भी तीन मामले पंजीकृत है। पुलिस टीम में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी, आरक्षी राजबहादुर, रहीश खां, जितेन्द्र कुशवाहा, शरद सिंह, आदित्य सिंह, रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राहुल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह, आरक्षी पवन राजपूत व अजय कुमार मिश्रा शामिल रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट