*विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर निकाला गया जुलूस*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद कस्बे के बस स्टैंड के पास खेल मैदान के सामने श्री राम रिसोर्ट से विश्वकर्मा भगवान की जयंती के अवसर पर जुलुस निकाला गया जो श्री राम रिसोर्ट से लेकर प्रमुख मार्गों से होते हुए पंजाब कालोनी डौलम चौराहे से त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल के लिए गाजे-बाजे के साथ पुरुष केसरिया ध्वज के साथ साथ केसरिया रंग की पगड़ियां बांधकर रवाना हुए। जुलूस में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष सामिल हुए जुलूस में वंदेमातरम देशभक्ति के गीत गाते हुए बैंड बाजे के साथ घोड़ियों पर चढ़कर त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल पहुंच जहां विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान