जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मानिकपुर में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने नगर पंचायत मानिकपुर द्वारा निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें अधिशासी अधिकारी मानिकपुर राम आशीष वर्मा को निर्देश दिए कि कान्हा गौशाला की जो ड्राइंग है उसी के अनुसार कार्य कराया जाए और कार्य में तेजी लाएं। शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण होना चाहिए जो भी मटेरियल लगाएं उसकी क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाए कहीं पर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूसा गोदाम, डॉक्टर रूम, लेबर रूम, गोबर गैस प्लांट, सेड का निर्माण आदि पर तत्काल कार्य शुरू कराएं। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शेड निर्माण कार्य तथा चरही निर्माण कार्य प्रारंभ है और बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराया जाएगा । जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए कि नगर पंचायत को चारागाह की जमीन की व्यवस्था कराएं अगर मानिकपुर क्षेत्र में जमीन नहीं है तो अगल बगल की ग्राम पंचायतों से व्यवस्था करायें।इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत मानिकपुर विनोद कुमार द्विवेदी उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल अधिशासी अधिकारी मानिकपुर राम आशीष वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट