संदिग्ध अवस्था में छत से गिरकर विवाहिता की मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: संदिग्ध स्थितियों में छत से गिरकर महिला की मौत होने पर मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्वी कोतवाली क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी में निवासी नितेश मिश्रा ने बताया कि उसकी पत्नी निधि मिश्रा की छत से गिरने पर मौत हो गई है। जिसकी सूचना पाकर मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी मृतका का भाई विकास मिश्रा ने यहां आकर देखा तो उसकी बहन के शव पर चोट के निशान थे। इस पर विकास ने कर्वी कातवाली में ससुराली जन पर मारपीट कर उसकी बहन को छत से फेंककर जान से मारने की रिपोर्ट लिखाई। बताया कि नितेश अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। बताया कि उसकी बहन की 10 साल पहेल शादी हुई थी तथा उसकी एक बेटी है। इस सम्बंध मंे कर्वी कोतवाली प्रभारी भास्कर ने कहा कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट