उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: शुक्रवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। मुख्य कार्यक्रम रैन बसेरा सीतापुर में हुआ, जिसमें सांसद आरके सिंह पटेल ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने अपील की कि लोग रोगों से बचाव के लिए घरों के आसपास सफाई रखें।
सांसद ने कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी हैद्य नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील कीद्य सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि नामित नोडल अफसर अपर निदेशक लखनऊ डा. जीएस बाजपेई की मौजूदगी में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आरके चैरिहा, सीएमएस डा. सुधीर शर्मा, डीपीएम आर के करवरिया आदि मौजूद रहे। उधर, मऊ सीएससी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मराज सरोज आदि ने किया। कस्बे में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट*
अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.