अवैध शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने पांच आरोपियों को 80 लीटर महुआ निर्मित कच्ची शराब एवं 14 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जिसमंे थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम आरक्षी वेदप्रकाश, ललित सोनी व राहुल पुरी द्वारा आरोपी राजेश कुमार केवट पुत्र संतोष निवासी बेहरवां थाना सरधुवा को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ, थाना बरगढ़ के उपनिरीक्षक प्रभुनाथ सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी चन्दन विश्वकर्मा द्वारा आरोपी राधेश्याम आदिवासी पुत्र मुन्नालाल निवासी मोजरा मुरका थाना बरगढ को 14 क्वार्टर देशी शराब के साथ, थाना रैपुरा के उपनिरीक्षक रमेश सिंह तथा उनकी टीम आरक्षी मंगल सिंह व रामचन्द्र द्वारा आरोपी नितिन कुमार पाण्डेय पुत्र बब्बू प्रसाद निवासी इटवां थाना रैपुरा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ, थाना मऊ के उपनिरीक्षक विजय बहादुर तथा उनकी टीम आरक्षी इंदल व अदनान द्वारा आरोपी प्रधान यादव पुत्र बोधीलाल निवासी अहिरनपुर खण्डेहा थाना मऊ को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा उपनिरीक्षक बालकिशुन तथा उनके हमराही आरक्षी हृदेश कुमार द्वारा आरोपी आकाश केवट पुत्र मानिकचन्द्र निवासी कोटरा थाना मऊ को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में इन सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट