महिला की हत्या कर नाले में फेंकी गई लाश, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर (केराकत )। मुफ्तीगंज विकास खंड के बेलांव गांव में शनिवार की रात एक महिला की‌ हत्या कर दी गयी। मृतक महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गीता देवी‌ पत्नी मुन्ना जिसकी उम्र 42 वर्ष थी, रात को‌ दस बजे घर से यह कहकर निकली कि निकली कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगी, उसके न आने पर जब परिजन ढूढ़ने निकले तो घर से 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में उसकी लाश मिली तो शोर मचा, गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने छानबीन किया तो वहीं पर एक जोड़ी चप्पल मिला। पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पति मुन्ना की तहरीर पर नन्दू यादव उर्फ नारायण यादव निवासी वलईपुर के खिलाफ‌ हत्या व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।