उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर(केराकत)उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या बढ़ते आतंकवाद , पिछ्ले वर्ष करोना की प्रचंड महामारी और इस वर्ष अधिकतर देशों में प्राकृतिक आपदा जैसे अफगानिस्तान में आए भूकंप भारत में भूस्खलन , रूस यूक्रेन युद्ध इत्यादि के दृष्टिगत विश्व शांति हेतु जनपद जौनपुर के विकासखंड केराकत में ग्राम देवनाथपुर में ग्रामीणों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया जिसमें लोकशांति सर्वमंगल की कामना की गई । यज्ञ हवन में ग्रामीणों ने हवन कुंड में वैश्विक शांति हेतु नौ ब्राह्मणों से आहुति कराके विश्व में शांति स्थापना और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया । हवन यज्ञ में स्थानीय ग्राम देवनाथपुर ग्रामसभा थानागद्दी के ग्रामीणों ने गांव के प्राइमरी विद्यालय देवनाथपुर में पंचायत भवन के पास स्थित चौरा माता स्थित मंदिर के सन्निकट हवन कुंड बनाकर पांच किग्रा शुद्ध देसी घी से आहुति दी । उक्त आयोजन में वैश्विक शांति हेतु आहुति देने वालों में मुख्य पुजारी बृजेश मिश्र , मंडल संयोजक भाजपा पंकज कुमार मिश्रा , पवन मिश्र , नीरज ,निखिल सौरभ , अर्जुन , अंशु, ऋषभ , अर्नव शुभ इत्यादि रहें ।ग्रामीणों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पंडित शिवव्रत पाठक और पंडित शोभनाथ मिश्र ने बताया कि विश्व में अस्थिरता पूरे मानव समाज के लिए हानिकारक है । उदयपुर जैसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न दोहराई जा सके इसलिए ऐसे आयोजनों की सार्थकता है । रिटायर्ड इंजीनियर प्रताप नारायण मिश्र और रमाशंकर मिश्र ने कहा की उदयपुर जैसी घटनाएं विश्व एकता के लिए घातक है । ऐसे दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले मजहबी कट्टर लोगो को सद्बुद्धि आए और वो ये जान सके की राम कृष्ण और बुद्ध की धरती पर कौमी कट्टरता की कोई जगह नही ।
You must be logged in to post a comment.