राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
टांडा अंबेडकरनगर बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा टांडा के खजांची द्वारा एटीएम मशीन में तीन बार कम रुपये डालकर दो लाख 59 हजार 400 रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। एसपी के निर्देश पर अलीगंज पुलिस ने खजांची प्रशांत सिंह के विरुद्ध अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज किया है।सहायक प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र अंचल एलडीए कार्यालय लखनऊ प्रवीण कुमार सिंह ने दर्ज कराए केस में बताया कि बैंक शाखा टांडा के मुख्य खजांची प्रशांत सिंह ने अलग-अलग तिथियों में एटीएम मशीन में धन डालने में गड़बड़ी की। बैंक से अधिक रुपये ले गए, लेकिन एटीएम में उतने रुपये नहीं डाले। जांच में पाया गया कि उसने दो लाख 59 हजार 400 रुपये का गबन किया है। एसपी अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर अलीगंज पुलिस ने आरोपी खजांची के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.