*अनियंत्रित होकर टैम्पू पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। एक तेज रफ्तार टैंपो के पलटने से चालक परिचालक सहित आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना निगोही थाना क्षेत्र के कस्बा निगोही की है। जहाँ एक तेज़ रफ़्तार टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया है। टैम्पो चालक रामकुमार (35) अपना टैम्पो निगोही बिलसंडा रोड पर चलाता है। वह आज सुबह परिचालक अशोक के साथ बिलसंडा से निगोही आ रहा था तभी निगोही के एस्सार लाल पेट्रोल पंप के निकट चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टैम्पो पलट गया। जिससे उसमें सवार रूप सिंह (40) निवासी ग्राम मिल्किया व पत्नी राजेश्वरी (37) पुत्री देवकुमारी (5) चालक रामकुमार व परिचालक अशोक (42) घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व राहगीरो ने सभी घायलों को टैम्पो से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से निगोही के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ