उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जौनपुर द्वारा रेडक्रास भवन पर प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन उत्तर प्रदेश शासन तथा पौधरोपण के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक के हाथों जिलाधिकारी मनीष वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। पर्यावरण की शुद्धता की दृष्टि से अधिक से अधिक मात्रा में आम, जामुन, कटहल, अमरूद आदि फलदार पौधों को लगाया गया। संस्था के सभापति डा. आरके सिंह, उपसभापति अमित गुप्ता, सचिव डा. मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय व रवि सिंह ने अतिथियों का बुकें देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित रेडक्रास भवन को देखकर इसके निर्माण की सराहना करते हुये कहा कि यह भवन पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल का काम करेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, अरुण सिंह, डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, डा. एसपी वर्मा, राजीव यादव, पुनीत सिंह, संजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.