उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होना है जिस क्रम में दिनांक 5 जुलाई दिन मंगलवार को कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ( रासेयो ) के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी और रासयो के स्वयंसेवक और स्वयंसेविका उपस्थित रहें । वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोo राघवेंद्र पांडेय और रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश कुमार ने पौधा रोपित करके किया जिसके पश्चात एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी , शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉ पूनम सिंह, जैवप्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा द्वारा कई अन्य पौधे लगाए गए । उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार शुक्ल ने किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्कृत के डॉ अनूप कुमार पाल, वनस्पति विज्ञान विभाग के अनिमेष त्रिपाठी, रसायन विज्ञान विभाग के शशिकांत यादव , अनु श्री , अजीत कुमार मिश्रा सुरेश कुमार अखिलेश और नेहा रुचि जागृति इत्यादि उपस्थित रहें ।
You must be logged in to post a comment.