उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रादेशिक आवाहन पर नौजवान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड संदीप पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों नौजवान भाकपा (माक्र्सवादी) कार्यालय से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
इस दौरान नौजवान सभा के प्रदेश सचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है और सरकार के निर्देशों पर पुलिस लोकतांत्रिक गतिविधियों को कुचल रही है। बताया कि बीती 29 जून को अखिल भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध जता रहे नौजवान सभा के प्रदेश सचिव का. अमजद शाह व उनके तीन अन्य साथियों को महाराजगंज के निचलौल थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी और उन्हें मारपीट कर हवालात में बन्द कर दिया। इसी प्रकार बीती 20 जून को जनपद मऊ कोतवाली की पुलिस भाकपा के नेता का. प्रेमनाथ राय को स्टेशन से पकड़ लायी और कोतवाली में बन्द कर मारा-पीटा और कम्युनिस्टों को देशद्रोही बताया। बाद में भाकपा और माकपा के स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप पर उन्हें छोड़ा गया। का. संदीप पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का इस हद तक राजनीतीकरण और सांप्रदायीकरण हैरान करने वाला है। ये वही भाषा बोल रहे हैं, जो सत्ताधारी नेता और सरकार के मंत्रीगण आदि बोल रहे हैं। इन घटनाकों का विरोध करने व आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आज छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। का. विनोद पाल ने प्रदेश सचिव अमजद शाह और उनके तीन साथियों तथा माकपा नेता प्रेमनाथ राय के साथ अत्याचार करने वाले पुलिस कर्मियों को दण्डित करने की मांग की। का. श्रीपाल प्रजापति ने कहा कि महामहिम अपनी सरकार को निर्देश जारी करें कि वे पुलिस का दुरुपयोग लोकतांत्रिक आंदोलनों को कुचलने और विपक्षी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कराने में न करें। का. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को नौजवानों के प्रति छलावा और देश की सुरक्षा के प्रति खिलबाड़ है।
इस मौके पर का. सुशील सिंह, का. अभिलाष साहू, का. अवनीश वर्मा, का. दादू, का. रामचन्द्र, का. रामस्वरूप, का. सीएल पाल, का. रामबरन, का. दीपक, का. श्याम सिंह, का. सुन्दर लाल सहित दर्जनों नौजवान मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.