उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: धर्मनगरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गुरुवार को उप जोन चित्रकूट के जिला समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के डॉ चिन्मय पंड्या के संभावित कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान सभी जिला समन्वयकों की आयोजन समिति बनाई गई। साथ ही युवा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने का मांग पत्र शांतिकुंज भेजा गया। इस बैठक में अखिल विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन, वाराणसी जोन समन्वयक प्रसेन सिंह, स्थानीय उपजोन समन्वयक डॉ रामनारायण त्रिपाठी, जोन समन्वयक राममिलन पाठक व रमाशंकर द्विवेदी, जिला समन्वयक प्रयाग अशोक कुमार, बांदा जिला समन्वयक रामू खरे, कौशांबी समन्वयक घनश्याम सिंह, चित्रकूट जिला समन्वयक भवानीदीन यादव, चुन्नीलाल विश्वकर्मा, प्रमोद पटेल, सुधा तिवारी, सविता, पुष्पा शर्मा, विमला गुप्ता, कमलेश कुमार त्रिपाठी, राम जानकी शुक्ला, रवि गुप्ता, रामशरण शास्त्री आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.