उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव के पास काट की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई वहीं पति की हालत नाजुक बनी हुई है। मजडीहा के शाह आलम 58 वर्षीय पत्नी अख्तरी बेगम के साथ बकरीद को लेकर सामान की खरीदारी करने बाजार आए थे। घर लौटते समय गांव के पास पहुंचे थे कि जौनपुर की तरफ से आ रही तेज कार की चपेट में आ गए। बुरी तरह से घायल दंपती को राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए दंपती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान रात करीब दस बजे अख्तरी बेगम ने दम तोड़ दिया। शाह आलम की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक ने कार सहित खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करना बता रही है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.