खुटहन चौराहे पर सुभाष चंद्र मूर्ति को डंपर ने मारी टक्कर तो टूट गया चौराहे का गोल चक्कर 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर खुटहन में चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति कई वर्षों से लगाया गया था जिसमें अच्छा खासा सुंदरी काम भी हुआ था और आज पिलकिच्छा की तरफ से आने वाली ट्रक डंपर रोड से आने वाली डंपर ने सीधे-सीधे मूर्ति सुभाष चंद्र बोस मारी टक्कर टूट गया चौराहे का गोल चक्कर चली जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा जेसीबी लगाकर उसकी साफ सफाई की जा रही है तथा ऐसी घटना चौराहे पर पहली बार हुआ जिसमें विगत वर्षों से सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति चौराहे के सुंदरता को सुशोभित कर रही थी इन परिस्थितियों में ट्रक डंपर ड्राइवर की गलती की वजह से यह हादसा मेन चौराहे पर हुआ खुटहन बाजार में कोई और सामने होता तो वह घटना मौत तो निश्चित होती ऐसी दशा में चौराहे पर उमड़ी भीड़ देखकर दंग रह गई

 

मंडल प्रभारी अनिल कुमार की रिपोर्ट