*जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित प्राथमिक विद्यालय बगिया अकबरपुर की छात्रा संध्या मौर्या*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इस परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (ज.न.वि. चयन परीक्षा) कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं लिखित रूप में होती है तथा इसे यह सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे,किसी असुविधा के बिना इस परीक्षा में प्रतिस्पर्द्धा कर सकें। जनपद अंबेडकरनगर के शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के *प्राथमिक विद्यालय बगिया की छात्रा संध्या मौर्या सहायक अध्यापक मयंक कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में* नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। छात्रा की सफलता पर माता-पिता तथा परिवार जन बहुत ही खुश एवं उत्साहित हुए। छात्रा की सफलता पर विद्यालय के विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या कुमारी स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती गुड़िया देवी, नीरज यादव जिला समन्वयक विज्ञान भारती अंबेडकरनगर,धनपति यादव खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर, भोलेंद्र प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मनोज गिरी प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डाइट अंबेडकरनगर ने चयनित छात्रा के साथ-साथ मार्गदर्शक शिक्षक मयंक कुमार गुप्ता तथा उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर