पत्रकार के भाई की मजलिस ए बरसी 13 जुलाई को मौलाना हसन अकबर रन्नवी मजलिस को खिताब फरमाएंगे

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। जिले के तेज़ तर्रार पत्रकार तामीर हसन शीबू के बड़े भाई आदिल ताज ताजवर की मजलिस ए बरसी 13 जुलाई को होगी। शहर के इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन मरहूम पोस्तीखाना ख्वाजा दोस्त में रात आठ बजे होने वाली है इस मजलिस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मजलिस की शुरुआत सोजखानी से की जाएगी। जिसे गौहर अली जैदी व उनके हमनवां साथी अंजाम देंगे। बाद मजलिस को खिताब करेंगे मौलाना हसन अकबर रन्नवी इसके बाद अंजुमन जाफरिया रजी. ताड़ताला नौहा मातम करेंगी। जिले के युवा पत्रकार तामीर हसन शिबू के बड़े भाई समाजसेवी का निधन पिछले वर्ष 24 जुलाई को सीढ़ी से गिरने से हो गया था।जिसमे उनके सर में क्लाटिंग हो गई थी।आनन फानन में उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया।वहां चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनका निधन हो गया। पत्रकार के भाई ने अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ रखा है, जिसमें दो बेटी और दो जुड़वा बेटे शामिल हैं। पत्रकार तामीर हसन शीबू ने मजलिस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।