राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडोद 10 फरवरी सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबडोद के भैया बहिन प्रांतीय छात्रवृत्ति परीक्षा देने के लिये प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने मंगल कामना तिलक लगाकर योगेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में भेजा प्रतिभावान बालको के प्रमुख विजय कुमार चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि स्थानीय विद्यालय से विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त अजमेर द्वारा बाल वर्ग में 6 और शिशु वर्ग में 7 भैया बहिनो का कुल 13 भैया बहिनो का चयन किया गया था जिसके लिये आज सभी चयनित भैया बहिनो को विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी सहायक प्रधानाचार्य मेघराज नागर,रामदयाल गुर्जर, शिवराज गोचर, प्राथमिक विद्यालय से कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमन्त नागर, कुलदीप चौरसिया राजेश लोधा महावीर मीणा प्रहलाद मेघवाल, सन्ध्या नामदेव एवं विद्यालय समिति से अध्यक्ष दामोदर सोमी,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मालव,सचिव शिवलाल योगी, कोषाध्यक्ष डालचंद मालव, दीनदयाल गोयल, रामकिशन मालव,नरेंद्र मित्तल,रामचन्द्र जांगिड़,बाबूलाल वैष्णव सभी महनुभावुओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.