उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: क्षेत्र पंचायत की बैठक में गांवों के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने की।
बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। मनरेगा की कार्ययोजना और श्रमिकों के भुगतान पर भी चर्चा हुई। बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना पर विचार किया गया। बैठक में सदस्यों ने वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में अपने विचार रखे। बैठक में बाल विकास पुष्टाहार, आंगनबाडी केंद्रों के निर्माण, सामुदायिक शौचालयों के संचालन, निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, कृषि संबंधित योजनाओं, पेयजल समस्या, पंचम राज्य वित्त आयोग पर विचार किया गया। पंद्रहवे वित्त आयोग की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में तय किया गया कि विकास खंड परिसर के जीर्णशीर्ण कार्यालय व आवासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बैठक में बीईओ, प्रधान व सदस्य मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.