*मोईकलां कवि सम्मेलन में होगा यादवेंद्र का सम्मान*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मुख्यालय बारां के ख्याती प्राप्त कवि सुरेंद्र यादवेंद्र को 31 अक्टूबर को सांगोद तहसील के मोईकलां गांव में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद अध्यक्ष भैरूलाल भास्कर ने बताया कि लोकतंत्र सैनानी एवं समाज सेवी बाबूलाल यादव की प्रथम पुण्य स्मृति में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त अन्य कवि भी काव्य पाठ करेंगे। जिनमें प्रमुख रूप से सलोनी राणा आगराए साबिया असर भोपालए सुनिता स्वदेश शिवपुरी, प्रदीप पंवार टोंक, परमानंद दाधीच कोटा,अनिल उपहार झालावाड़, बाबू बंजारा व भैरूलाल भास्कर होगे.

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान