*दीपों की रोशनी से जगमग हुआ खेड़ी के बाला जी का दिव्य धाम।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा, श्री हनुमान सिद्ध साधनाश्रम,भुवाखेड़ी पर अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के योग साधकों नें आश्रम संचालक महंत सेवानन्द पुरी महाराज की अध्यक्षता में दीपों का पंच दिवसीय त्यौहार परम्परागत रूप से मनाया गया।अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर लाल नागर के अनुसार इस अवसर पर आश्रम स्थित संकल्पेश्वर महादेव, द्वादश ज्योतिर्लिंग, हनुमान ओर गणेश मंदिर सहित मुख्य द्वार पर धन तेरस से लेकर गोवर्धन पूजा तक आकर्षक विधुत साज-सज्जा की गयीं तथा प्रतिदिन सांयकाल को प्राकृतिक मिट्टी के दीपकों में तेल डाल 1008 दीपकों से रोशनी भी की गयीं।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान