मंगल क्लीनिक न्यूरो साइकाइट्रिक सेन्टर के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232मरीज लाभान्वित

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।मंगल क्लीनिक न्यूरो साइकाइट्रिक सेंटर वाजिदपुर तिराहा जौनपुर के तत्वाधान में डॉ उत्तम कुमार गुप्ता MBBS.MD न्यूरोसाइकाइट्रिक Ex असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ साइकेट्रिस्ट के द्वारा दिन गुरुवार निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन घनश्यामपुर मार्केट में किया गया जिसमें मंगल क्लीनिक के प्रबंधक शशि भूषण पांडे ने बताया कि घनश्यामपुर जगजीवन पट्टी लघु पुर गोपालापुर रामनगर लखनीपुर कुशहा बड़े री कृष्णापुर संबलपुर बटाऊ बीर लखनीपुर गांव के 232 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया इस उपलक्ष में अवध मेडिकल हाल के सम्मानित मेडिकल संचालक विपिन सिंह दैनिक जागरण प्रेस रिपोर्टर संतोष तिवारी तथा साथ में घनश्यामपुर के सम्मानित जनता द्वारा कार्यक्रम को समाप्ति तक पहुंचाने का सहयोग किया साथ में मंगल क्लीनिक के सहयोगी डॉक्टर विशाल कुमार गुप्ताMBBS. अजय चंद साहू त्रिलोकी नाथ यादव अखिल उपाध्याय सविता राव सभी स्टाफ ने मिलकर तन मन धन से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को संपन्न कराया मैं प्रबंधक मंगल क्लीनिक की तरफ से आप सभी घनश्यामपुर के सम्मानित जनता का आभार प्रकट करता हूं।