उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट: दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क का आदेश आया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा जिस तरह से गड्ढा मुक्त किया था। जिसकी पोल खोलते नजर आई मूसलाधार बारिश। सडक पर इस कदर बडे-बडे गड्ढे हो गये है।
मुख्यालय से बिसंडा रोड की तरफ जाने वाली रोड पर जगह जगह इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं की उन्हें तालाब कहा जा सकता है। सदर विधायक अनिल प्रधान ने इस रोड को बनाने के लिए अपने पत्र मे लिखा कि लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड चित्रकूट में बांदा-विसण्डा-ओरन-नाँदी मार्ग का चैडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होना था, लेकिन विभाग ने मानक व गुणवत्तापूर्ण काम नही किया है जिसके कारण रोड जल्द खराब हो गई। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है। सड़क के गड्ढों में बारिश का पानी भरने से हादसों की आशंका लगातार बढ़ रही है। इन गड्ढो को लोक निर्माण विभाग द्वारा भी नही बनाया जा रहा है। इस रास्ते दर्जनों गांव को जोड़ने का काम करती है इस रोड से देवल, चैरा अगरहुडा, पिलखिनी, ओरा, दरसेडा, ममसी, गडौली, नहरा, भानपुर, कहेटा, सकरौली, साईपुर सहित अन्य गांवों को भी ये रोड जोडती है। इस रोड की हालत इतनी खराब है। कि जब भी बरसात होती है। तो इस रोड की हालत इसी प्रकार हो जाती है। निकलना मुश्किल हो जाती है। इस रोड मे छोटी गाडी निकलने मे काफी दिक्कत होती है। सवारियों से भरी गाड़ी निकालने वाले ड्राइवर का पसीना निकल जाता है। लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक इस रोड तरफ ध्यान केंद्रित नही हो रहा है। उधर दो दिनों से हो रही बारिश से विसण्डा रोड निवासी कृष्ण कुमार मिश्र, सुनील पटेल, पप्पू कुशवाहा, मनोज मिश्रा, जयप्रताप कुशवाहा सहित दर्जनों दुकानदारों के दुकानों मे बारिश का पानी घुस गया। जिससे काफी नुकसान हुआ। नाली की सफाई नही होने से पानी भर गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.