प्राथमिकता से होगा जनसमस्याओं का निराकरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा बरेठी में उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी से लोगों ने सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याएं बताई।

चैपाल में एसडीएम ने गांव वालों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और किसी प्रकार की परेशानी आने पर उनसे बताएं। एसडीएम ने गांव वालों को कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। गांव वालों द्वारा बताई गई नाली और खड़ंजे आदि दिक्कतें और विवाद मौके पर ही हल करा दिए गए। एसडीएम ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि झगड़ों संबंधी थाने की समस्याओं का भी निदान कराया जाएगा। इस मौके पर रामनगर सीएससी अधीक्षक, रामनगर व रैपुरा थाना प्रभारी व भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट