असलहे के साथ आरोपी को दबोचा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह ने विभिन्न मामलों में वांछित मुकेश द्विवेदी उर्फ मुक्खा द्विवेदी पुत्र भोला द्विवेदी निवासी दरसेड़ा को गिरफ्तार किया है। इससे वारदात में प्रयुक्त तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, धारा 174ए, धारा 364, 3/4 प्रो. ऑफ डेमेज पब्लिक प्रोपर्टी, धारा 363/366 भा.द.वि. धारा 307,504 भा.द.वि. व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में आरक्षी शफीक अहमद और बब्बू राजा शामिल रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट