उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहाते समय एक युवक को करंट लग गया। उसे परिजन सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के उफरौली निवासी राजा भाई उर्फ राजा भैय्या (42) पुत्र जगतपाल द्विवेदी रविवार सुबह घर में नहा रहा था। इस दौरान वह वहां किसी तार के संपर्क में आ गया। बरसात और पानी से भीगे होने की वजह से तेज करंट लगा और वह बेहोश हो गया। उसे घरवाले अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी गीता देवी व दो बेटियां तथा एक पुत्र है। अकस्मात मृत्यु से परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.