उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: थाना परिसर में रविवार को हुई पीस कमेटी की बैठक में तहसीलदार शशिकांत मणि ने त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोई भी समस्या आए तो तत्काल सूचित करें, कार्रवाई होगी।
तहसीलदार ने लोगों से कहा कि हिंदू और मुस्लिम त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। अभी मुहर्रम, रक्षाबंधन, नागपंचमी आदि त्योहार होंगे। ऐसे में दोनों समुदाय के लोग भाईचारे के साथ मनाएं। किसी प्रकार का दंगा-फसाद न होने पाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम ने अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी। कहा कि अगर कोई समस्या आती है तत्काल सूचित करें। इसके अलावा अधिकारियों ने सफाई के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, क्षेत्र के प्रधान आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.