उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: बगीचे में काम करते एक युवा किसान को सांप ने डस लिया। घरवाले पहले झाड़फूंक कराते रहे और जब हालत न सुधरी तो उसे अस्पताल ले जाने लगे, पर रास्ते में उसकी सांसें थम गईं।
घटना रविवार सुबह की है। थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवार गांव में गोविंद निषाद (20) पुत्र लल्लू घर के बगल में लगी सब्जी की बगिया में काम कर रहा था। इस दौरान वहां किसी सर्प ने उसे डस लिया। उसकी चीख सुनकर घरवाले पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। बताया जाता है कि इसके बाद परिजन उसे किसी झाड़फूंक करने वाले के पास ले गए। हालत न सुधरने पर उसे अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इससे घर में हाहाकार मच गया। मृतक की मां बूंदी का रोरोकर बुरा हाल हो गया। युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.