उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत निःशुल्क तिल बीज, उर्वरक और अन्य सामग्री गत दिवस टेढ़ी ग्राम में नवनिर्वाचित सरपंच गुड़िया देवी द्वारा वितरित की गई।
परियोजना प्रभारी डॉ एस पी मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के लिए किसानों को खेतों पर लगाने के लिए 30 ट्रायल प्राप्त हुए। परियोजना के अंतर्गत किसानों को बीज, उर्वरक, बीज शोधन के लिए फंजीसाइड, वैक्टरी साइड एवं आवश्यकतानुसार कीट एवं बीमारियों के नियंत्रण के लिए दवाई किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को तिल पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की समन्वयन इकाई जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा विगत 6 वर्षों से एफएलडी (अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन) के अंतर्गत धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे पथरा, पालदेव, बाबूपुरवा, चैबेपुर, टेढ़ी, पतवनिया और अमहा ग्राम के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुलपति प्रो भरत मिश्रा की प्रेरणा एवं विशिष्ट मार्गदर्शन में और अधिष्ठाता प्रो देव प्रभाकर राय के प्रशासनिक सहयोग से ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चयनित ग्रामों में संपूर्ण पैकेज आफ प्रैक्टिसेज के अंतर्गत किसानों को बीज, खाद, दवाइयां एवं कीटनाशी, खरपतवारनाशी सामग्री को फसल उत्पादन एवं प्रबंधन के अंतर्गत किसानों की आवश्यकतानुसार प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर सरपंच पति नरेन्द्र कुमार पटेल, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत द्विवेदी व शिवम उरमलिया आदि का सहयोग रहा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.