सदस्यता अभियान में चित्रकूट से 15000 छात्रों को जोडने का लक्ष्य – प्रखर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट जिले का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर कर्वी में संपन्न हुआ। जिसमें प्रवासी के रूप में प्रदेश मंत्री विक्रांत अग्निहोत्री, विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई उपस्थित रहे।

सैद्धांतिक भूमिका के सत्र में विक्रांत अग्निहोत्री ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करना प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली शिक्षा प्रणाली होनी चाहिए इसको लेकर विद्यार्थी परिषद काम कर रहा है।

तरूण बाजपेई ने बताया कि अनामिकता, अनौपचारिकता, सामूहिकता अभाविप की विशेषता है। समापन सत्र में जिला संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में सदस्यता अभियान के माध्यम से चित्रकूट जिले में 15000 छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य है तथा 13 नगर इकाइयों के गठन की भी योजना बनाई गई है। चित्रकूट जिले में मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम भी कराया जायेगा। इस अवसर पर जिले की 7 इकाइयों के 93 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर विभाग संयोजक पुष्पेंद्र गर्ग, जिला प्रमुख डॉ पवन त्रिपाठी, जिला संयोजक रोहित पाण्डेय, जिला सह संयोजक रोहन शुक्ला, हिमांशू तिवारी, धीरज पांडेय, शिवांक करवरिया, अभय आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट